Reading Comprehension – A Grammatical Exercise Posted by Nitin Kumar on Jan 17, 2012 in Hindi Language
In this post, lets practice some grammar. I have written a passage but I have introduced some deliberate grammatical mistakes which you have to find and point. Also, please try to understand the passage and suggest a suitable title for this passage. I am providing some vocabulary to make your comprehension a little easier.
Hope you will enjoy!
इस संसार में धन ही सब कुछ नहीं है। धन की पूजा बहुत कम स्थानों पर होता देखी गया है। संसार का इतिहास इस बात की प्रमाण है कि जिनके लिए हम आँखें बिछाने को तैयार रहता हैं, उन्होंने धन कमाने में अपनी समय व्यतीत नहीं किया। उन्होंने ऐसे काम किये जिनका महत्व रुपयों से कहीं अधिक है। जिन लोगों के जीवन की एक मात्र उद्देश्य धन बटोरनी है, उनकी प्रतिष्ठा कम हुआ है। उन्हें किसी ने पूछा तक नहीं। उन्होंने जन्म लिया, रुपया कमाया और मर गयी। किसी ने जाना तक नहीं की वे कौन थे और कहाँ गए? मानव समाज स्वार्थी अवश्य है पर वह स्वार्थ कि उपासना नहीं करती। अंत में वे ही पूजे जाती हैं, जिन्होंने अपनी जीवन को देश और समाज के लिए अर्पित कर दिया।
शब्दावली (Shabdaavali – Vocabulary):
संसार = world
धन = money, property
सब = all
पूजा = worship
कम = less
इतिहास = history
बात = conversation, matter, thing, word
प्रमाण = proof
जिनके = whose
महत्व = importance
आँखें = eyes
कमाने = to earn
समय = time
व्यतीत करना = to spend
लोगों = people
जीवन = life
उद्देश्य = aim, objective
प्रतिष्ठा = prestige
जन्म = birth
मानव = human
समाज = society
स्वार्थ = interest
उपासना = worship
देश = country
अर्पित करना = to devote
Build vocabulary, practice pronunciation, and more with Transparent Language Online. Available anytime, anywhere, on any device.