Noun in Hindi Posted by Nitin Kumar on Sep 8, 2010 in Hindi Language
संज्ञा (Noun)
परिभाषा: किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को बताने वाले शब्द को संज्ञा कहते है ।
उदाहरण: पुस्तक, राम, दिल्ली, मिठास आदि ।
संज्ञा के प्रमुख तीन भेद होते हैं:
१. व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)
२. जातिवाचक संज्ञा ( Common Noun)
३. भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)
व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)
परिभाषा: जिस शब्दो से किसी विशेष जीव, स्थान या वस्तु का ज्ञान होता है, वे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं ।
जैसे: कृष्ण, लक्ष्मी, गीता, गंगा, दिल्ली, बाइबल आदि ।
उदाहरण:
१. यह लालकिला है। (This is Red Fort.)
२. रामा रामायण पढ़ रही है । (Rama is reading Ramayana.)
ये रेखांकित शब्द विशेष भवन, जीव और वस्तु के नाम हैं ।
जातिवाचक संज्ञा (Common Noun)
परिभाषा: जिन शब्दो से एक जाति के पदार्थ या व्यक्ति का ज्ञान होता है वे जातिवाचक संज्ञा कहलाती हैं ।
जैसे: मनुष्य, नगर, नदी, मेज़, लेखक, पुस्तक, पर्वत आदि ।
उदाहरण:
१. यह गुलाब का पौधा है । (This is a rose plant)
२. बच्चा गेंद से खेल रहा है । ( Child is playing with a ball)
इन वाक्यों में गुलाब, पौधा, बच्चा, गेंद वो शब्द है, जो हमें वस्तु की सामान्य जाति का ज्ञान कराते हैं जातिवाचक संज्ञा हैं।
भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)
परिभाषा: जिन संज्ञा से पदार्थ या व्यक्ति के गुण, दोष, अवस्था आदि भाव पता चलता है वे भाववाचक संज्ञा कहलाती हैं।
जैसे: कोमलता, मिठास, बचपन, ग़रीबी आदि। इन्हें केवल अनुभव किया जा सकता है देखा नही जा सकता।
उदाहरण:
१. गाँधीजी आहिंसा के पुजारी थे। ( Mahatma Gandhi was lover of non-violence)
२. लड़का ठंड से कांप रहा है। ( Boy is shivering with cold.)
दोनो वाक़्यो में रेखांकित शब्द भाववाचक संज्ञा हैं, क्योंकि इन्हें केवल अनुभव किया जा सकता है, देख या छू नही सकते।
शब्दावली (Vocabulary) :
परिभाषा = Definition, भेद = Type, प्रमुख = Main, विशेष = Special, उदाहरण = Example, रेखांकित = underlined, जाति = Category, group, पदार्थ = Substance, matter, ज्ञान = Knowledge, गुण = positive aspect, दोष = negative aspect, अवस्था = State, भाव = Sentiment, Gesture, Mood, कहलाना = to be know as, छूना = to touch, अनुभव = Experience
Numeral in Hindi (0 to 10) :
०, १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, १०
I encourage you to read in Hindi, please use the given definitions for hard words. If you find text little difficult, first try it yourself through dictionary and online translation otherwise you can ask me. Hope you enjoy the lesson. Do write your suggestion!
Build vocabulary, practice pronunciation, and more with Transparent Language Online. Available anytime, anywhere, on any device.
Comments:
Rahul Kumar Gautam:
I think short but super