Short Story in Hindi – Heron and Crab Posted by Nitin Kumar on May 18, 2012 in Hindi Language
How about a practice in reading comprehension in Hindi?
Today, I will present an interesting short story in Hindi which is taken from a collection of animal fables. The vocabulary is given at the bottom. There you will find the words in Hindi, romanized Hindi and English translation. The motto of story is, that one should not be very greedy.
एक समय की बात है, एक तालाब में बगुला, बहुत सी मछली और दूसरे जीव – जंतु रहते थे। तालाब में रहने वाले यह सभी जीव – जन्तुं उस बगुले का भोजन था और उससे हर दिन भोजन की लिए शिकार करना पड़ता था। उसने एक उपाय सोचा। वह तालाब में मुँह लटकाए खड़ा हो गया। इसपर एक केकड़े ने उससे पूछा की वह उतना उदास क्यों है? इसपर बगुला बोला की कुछ समय बाद इस तालाब में उसे कुछ भी भोजन प्राप्त नहीं होगा क्यूँकी इस तालाब में कोई भी मछली नहीं बचेगी। उस बगुले ने आगे बताया की उसने कुछ लोगो को उस तालाब की सारी मछली जाल में पड़ने की योजना बनाते हुए सुना है। फिर उस बगुले ने कहा की कुछ दूर वह एक तालाब जानता है जहाँ तालाब के सभी मछलियों और जीव – जन्तुं सुरक्षित रह सकते हैं और वह सभी को वहाँ तक जाने में वह सब की मदद कर सकता है।
उस केकड़े ने यह बात सभी मछलियों और दूसरे जीव जन्तुं को बताई। इसपर सभी ने यह निर्णय लिया की वो सब बगुले की मदद से दूसरे तालाब में जायेंगे। अब बगुला एक – एक कर कुछ मछलियों को कुछ दिनों के अन्तराल में दूसरे तालाब में ले जाने लगा। लेकिन वो बगुला मछलियों को किसी दूसरे तालाब में नहीं ले जाता था। वह उन्हें बीच रस्ते में ही कही खा जाया करता था। एक बार एक केकड़े की बारी आई और वह बगुले की पीठ पर बैठ जाने लगा। कुछ दूर जाने पर केकड़े ने पूछा की दूर तालाब और कितनी दूर है? इसपर बगुले ने उससे सचाई बता दी और बोला की वह उससे भी खा जायेगा। यह सुनते के बाद केकड़े ने अपनी जान बचाने की सोची। उस केकड़े ने बगुले की गर्दन काट दी और उस बगुले से अपनी जान बचाई।
इसलिए कहते है कि हमें कभी भी ज़्यादा लालच नहीं करना चाहिए!
शब्दावली – Vocabulary :
1. समय – samay – Time
2. बात – baat – thing, matter
3. बगुला – bagula – Heron
4. मछली – machli – Fish
5. जीव – जंतु – jeev – jantu – Living Organism
6. तालाब – taalab – Pond
7. भोजन – bhojan – Food
8. मुँह लटकाना (verb) – mauh latkaana – to be disappointed
9. केकड़ा – kekda – Crab
10.उदास – udas – sad, disappointed
11.प्राप्त – praapt – receive, get
12.क्यूँकी – kyuki – because
13.आगे – aage – further
14.लोग – log – People
15.जाल – jaal – Net
16.योजना – yojna – Plan
17.दूर – Dur – Far
18.सुरक्षित -surakshit – Safe
19.मदद – madad – Help
20.निर्णय लेना (verb) – nirnay lena – to decide
21.दूसरे – dusre – Another
22.एक – एक कर – ek – ek kar – one by one
23.अन्तराल – antraal – Duration
24.रस्ते – raste – routes
25.बारी – baari – turn, chance
26.पीठ – peth – Back
27.सचाई – sachai – Truth
28.सोची – sochi – thought of
29.गर्दन – gardan – Neck
30.जान – jaan – Life
31.इसलिए – Isliye – that is why, because of this
29.ज़्यादा – jyada – more, excessive
30.लालच – laalach – Greed
Build vocabulary, practice pronunciation, and more with Transparent Language Online. Available anytime, anywhere, on any device.
Comments:
Rachan M:
Hello there, I live in DC and have a 6 yr old whom I want to teach Hindi. I wanted to ask if you are available for online Hindi lessons.
Please let me know.
Thanks
Rachan Malhotra
Transparent Language:
@Rachan M Rachan, I’ve been teaching my own 6 year old a little German, using the Byki mobile language app. We just mess around with it at bedtime when the mood strikes. I highly recommend this approach, she’s picking up words very quickly. More info:
http://www.byki.com/mobile
Happy language learning!
– Lorien
Social Media Team
Transparent Language